Advertisement

जानिए कौन हैं पूर्व सांसद आनंद मोहन के होने वाले दामाद राजहंस, कैसे हुआ सुरभि का इनसे रिश्ता?

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी की सगाई हो गई है. इस सगाई के चर्चे पूरे बिहार में हैं. सुरभि की शादी मुंगेर के रहने वाले राजहंस से होगी. खबर में जानिए कौन हैं राजहंस. आनंद मोहन की बेटी सुरभि से उनका रिश्ता कैसे हुआ, किसने इन दोनों परिवारों को मिलवाया?

रेलवे में अफसर हैं राजहंस. रेलवे में अफसर हैं राजहंस.
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

बिहार (Biahr) के बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सोमवार को सगाई हो गई. सुरभि के मंगेतर का नाम राजहंस है, जो सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता भी सामान्य किसान हैं. सगाई के बाद से इस रिश्ते ही पूरे बिहार में चर्चा है. इस खबर में जानिए राजहंस और उनके परिवार के बारे में. साथ ही जानिए सुरभि के साथ इनका रिश्ता किस तरह हुआ...

Advertisement

मुंगेर के रहने वाले हैं राजहंस

आनंद मोहन के होने वाले दामाद राजहंस का परिवार मुंगेर में रहता है. उनका पैतृक गांव दियारा का जन्मडिग्री है. राजहंस का जन्म भी यहां पर हुआ था. उनके जन्म के बाद परिवार मुंगेर में आकर रहने लगा था. राजहंस की एक बहन और है. उसकी शादी हो चुकी है.

राजहंस की शुरुआती पढ़ाई मुंगेर में ही हुई. सरस्वती शिशु मंदिर में प्रारंभिक पढ़ाई करने वाले राजहंस आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ गए थे.

यूपीएससी सीएससी किया पास 

राजहंस ने साल 2019 में यूपीएससी-सीएससी परीक्षा पास की थी. वर्तमान में राजहंस रेलवे विभाग में आईआरटीएस अफसर के पद पर पदस्थ हैं.

यूं हुआ सुरभि से राजहंस का रिश्ता

बताया गया कि पूर्व सांसद आनंद मोहन जब राजनीति में थे, उस दौरान उनका मुंगेर आना लगा रहता था. इस दौरान आनंद मोहन का राजहंस के घर भी आना होता था. चूंकि, राजहंस के परिवार के कई सदस्य कांग्रेस में थे. इसलिए आनंद मोहन कई बार उनके घर आते ही रहते थे.

Advertisement

इसी दौरान आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और उनके दोस्त के बीच राजहंस और सुरभि के रिश्ते को लेकर चर्चा हुई. बाद में राजहंस के बारे में चेतन ने पिता आनंद मोहन और परिवार को जानकारी दी.

परिवार मिले और रिश्ता हुआ तय

चर्चा होने के बाद राजहंस और सुरभि के परिवार की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों का रिश्ता तय हुआ. फिर बड़ी ही धूमधाम के साथ दोनों की सगाई हुई हो गई. 

सुरभि-राजहंस की सगाई में शामिल हुए कई नेता.

सुरभि-राजहंस की सगाई में ये नेता हुए शामिल

आनंद मोहन की बेटी की सगाई में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, विजय कुमार चौधरी, संजय झा, सुमित कुमार सिंह, लेसी सिंह, पूर्व मंत्री कांती सिंह, विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, मेहबूब अली, अरुण कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, पप्पू यादव, अवधेश सिंह, अखलाख अहमद, ऋषि कुमार, अशोक सिंह, संजीव कुमार सिंह, सुनील सिंह समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement