Advertisement

पटना शेल्टर होम की महिला की मौत पर JDU और RJD में जुबानी जंग तेज

पटना के आसरा शेल्टर होम की एक महिला की अस्पताल में हुई मौत के बाद सरकार और विपक्ष एक बार फिर आमने सामने है. तेजस्वी ने आरोप लागाय कि पटना के आसरा शेल्टर होम में 5 बड़े रंगीन अधिकारी संलिप्त हैं, जिन्हें सरकार का साथ मिला हुआ है. वहीं  जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने उनसे दिल्ली में लड़कियों पर छेड़छाड़ पर जवाब देने को कहा.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह/अजीत तिवारी
  • पटना,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

पटना के आसरा शेल्टर होम में रहने वाली एक महिला की शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के मामले पर आरजेडी और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सवाल उठाया कि आश्रम होम में कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी पिछले दिनों वहां से दो लड़कियां कैसे गायब हो गईं और एक की मौत कैसे हुई?

Advertisement

गौरतलब है, पिछले महीने पटना के इस शेल्टर होम में रहने वाली 2 महिलाओं की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद से ही आसरा शेल्टर होम सवालों के घेरे में आ गया था और शेल्टर होम को चलाने में लापरवाही बरतने के आरोप में इसके संचालक मनीषा दयाल और चिरंतन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं.

नीतीश सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए सवाल पूछा कि इस शेल्टर होम में सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे उसके बावजूद भी पिछले दिनों यहां से दो लड़कियां कैसे गायब हो गईं? तेजस्वी ने कहा कि ऐसा लगता है मानो बेलगाम पुलिस और सरकार के समाज कल्याण विभाग ने शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों के शोषण और तस्करी का कॉन्ट्रैक्ट लिया हुआ है.

Advertisement

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पटना के आसरा शेल्टर होम में 5 बड़े रंगीन अधिकारी संलिप्त हैं. पिछले महीने शेल्टर होम में रहने वाली 2 महिलाओं के इलाज के दौरान मौत के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार को यह बतलाना चाहिए कि इस शेल्टर होम में जांच के नाम पर आखिर क्या हुआ था और किन अधिकारियों से पूछताछ हुई थी?

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि उनमें इतना भी नैतिक बल नहीं है कि वह मासूम लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त कर सकें. तेजस्वी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने ऐसे अधिकारियों को बर्खास्त किया तो यह सभी अधिकारी उनका काला चिट्ठा खोल देंगे.

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के आरोपी बृजेश ठाकुर और पटना के आसरा शेल्टर होम संचालक मनीषा दयाल के बीच तार जुड़े हुए हैं और यह एक बहुत बड़ा गिरोह है.

तेजस्वी के हमलों का जवाब देते हुए जदयू ने भी पलटवार किया और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जब लालू प्रसाद केंद्र में रेलवे मंत्री थे, उस दौरान तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने राजधानी दिल्ली में एक ही रात में लड़कियों से छेड़छाड़ की दो घटनाओं को अंजाम दिया.

Advertisement

संजय सिंह ने सवाल पूछा कि जब दिल्ली में तेजस्वी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे तो उनकी नैतिकता कहां गायब हो गई थी ? संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि जब उनके पार्टी के विधायक राजबल्लभ यादव ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया जिसके लिए वह जेल में बंद है तो आखिर उन्होंने उसे पार्टी से अब तक निष्कासित क्यों नहीं किया है ?

तेजस्वी पर आगे हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने राजबल्लभ यादव के खिलाफ कार्रवाई की और उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया तो उनके पार्टी का एक बड़ा फाइनेंसर हाथ से निकल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement