Advertisement

बिहार: घने कोहरे ने ली जान, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर हुई मौत

बिहार के कैमूर में घने कोहरे की वजह से एक महिला की मौत हो गई. दरअसल रेलवे स्टेशन पर कोहरा होने की वजह से महिला को ट्रेन के आने की जानकारी नहीं हुई और चपेट में आने की वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई.

कोहरे की वजह से महिला की मौत कोहरे की वजह से महिला की मौत
रंजन कुमार त्रिगुण
  • कैमूर,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बिहार के कैमूर जिले में भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर घना कोहरा के कारण ट्रेन की चपेट में आने से 40 साल की एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला अपनी मां और बहन के साथ रामगढ़ से डीहरी जा रही थी तभी शुक्रवार की सुबह ये घटना हुई. 

मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों का घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है. मृतक महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में रहती थी. उसकी पहचान शारदा देवी के रूप में हुई है.

Advertisement

महिला की बहन लक्ष्मीना देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग अपने घर से अपनी मां को रोहतास जिले के डेहरी छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से टिकट कटा कर जैसे ही निकले तभी प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन की चपेट में आने से मेरी बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद रेल कर्मियों द्वारा परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई.

भभुआ रोड जीआरपी के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया घना कोहरा के कारण डेहरी जा रही एक महिला की मौत हो गई है. वह अपनी मां और बहन के साथ स्टेशन पहुंची थी.

मृतक महिला के पास से रेलवे का टिकट भी बरामद हुआ है जो डेहरी का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement