Advertisement

दूध का पैसा मांगने गई महिला को दबंगों ने पीटा, पति को भी मारी गोली

बिहार के मुंगेर में दबंगों ने दूध का बकाया पैसा मांगने पर महिला को पीट दिया. इस दौरान बचाने आए महिला के बेटे को भी उन्होंने पीटा और उसके पति को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों तीनों को सदर अस्पताल ले गए. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

अस्पताल में पूछताछ करती पुलिस. अस्पताल में पूछताछ करती पुलिस.
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

बिहार के मुंगेर में दूध का बकाया पैसा मांगने गई महिला और उसके बेटे को को दबंगों ने पीट दिया. इस दौरान बचाने आए महिला के पति को भी दबंगों ने गोली मार दी, जो उसके मुंह और सीने में लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन तीनों को सदर अस्पताल ले गए. वहां तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Advertisement

मामला वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के जनबेहरा गांव का है. घायल इंदुमती ने बताया कि मेरे पति रमेश यादव ने अपने मुहल्ले के ही गोल-तख्ता कारोबारी को 5-6 महीने पहले कारोबार के लिए एक लाख रुपये दिए थे और दूध भी उसे देते थे. लेकिन वह न तो दूध का पैसा दे रहा था और न ही सहायता के तौर पर दिया गया एक लाख रुपये वापस कर रहा था.

पैसे मांगने पर चला दी गोली

सोमवार देर शाम महिला उसके घर पर पैसा मांगने गई, तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसी बीच दबंगों ने बांस से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. हंगामा होने पर, जब पति (रमेश यादव) बेटे सुमन के साथ पहुंचा, तो उसके साथ भी लाठी-डंडे से मारपीट की गई. इसी दौरान छोटू साव ने गोली चला दी. गोली पति के मुंह और सीने में लगते हुए निकल गई.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि पैसे के लेनदेन में गोली चलने की बात सामने आई है. पीड़ित का डेढ़ लाख रुपये बकाया था. रुपये मांगने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement