Advertisement

'ये कीड़ा नहीं बासमती चावल है...' बोलकर प्रिंसिपल ने बच्चों को खिलाया मिड डे मील

भागलपुर में सबौर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल के मिड डे मील में कीड़ा मिलने से बच्चों के अभिभावक आक्रोशित हो उठे. उन्होंने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग. एक बच्चे का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने कीड़े को बासमती चावल कहकर सभी को खिलाया.

मिड डे मील में कीड़ा मिड डे मील में कीड़ा
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

बिहार में भागलपुर के सबौर प्रखंड के रजंदीपुर के मध्य विद्यालय में मिड डे मील में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है. इसको लेकर बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा किया है. उनका आरोप है कि ये पहला मामला नहीं है. पिछले चार दिनों से ये सिलसिला जारी है.

प्रधानाध्यापक ने कहा बासमती चावल

अभिभावकों का आरोप है कि शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक ने संज्ञान नहीं लिया. इतना ही नहीं जब बच्चों ने थाली में कीड़ा दिखाया तो प्रधानाध्यापक ने कहा कि बासमती चावल है. इसके बाद उन्होंने बच्चों को उसे खाने के लिए मजबूर किया.

Advertisement

अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

हंगामा करते हुए अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में अच्छा खाना नहीं मिलता है. शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है. प्रधानाध्यापक बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. किसी दिन बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. 

प्रधानाध्यापक ने कहा 'आगे से ध्यान रखूंगा'

इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि आगे से इस पर ध्यान रखूंगा. हम लोग साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, लेकिन इस तरह की घटना मेरी समझ से भी परे है.

छात्र ने कहा '4 दिनों से कर रहा हूं शिकायत'

कक्षा 6 के एक छात्र ने कहा कि विद्यालय के खाने में लगातार 4 दिन से कीड़े निकल रहे हैं. शिकायत करने पर डांटकर भेज दिया जाता है. उसका आरोप है कि बच्चों के लिए मंगाए जाने वाले अंडे प्रिंसिपल चुरा लेते हैं.

Advertisement

शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे

खाने में कीड़े की घटना पर मंडल रजनदीपुर जिला परिषद सदस्य का कहना है कि प्राचार्य की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे.

(रिपोर्ट- निभाष मोदी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement