Advertisement

तेजप्रताप के बेतुके बोल- पत्रकारों के पेट में कीड़े, देनी होगी दवाई

मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि मीडियाकर्मियों के पेट में नुकसान करने वाले कीड़े होते हैं. इन लोगों को भी एल्बेंडाजोल की दवा देनी पड़ेगी.

विवादित बयान देकर तेजप्रताप चर्चा में आ गए विवादित बयान देकर तेजप्रताप चर्चा में आ गए
केशव कुमार
  • पटना,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:26 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने रविवार को मीडिया को लेकर बेतुका बयान दे दिया है. तेजप्रताप ने कहा कि मीडियाकर्मियों के पेट में नुकसान करने वाले कीड़े होते हैं. इन लोगों को भी एल्बेंडाजोल की दवा देनी पड़ेगी.

कीड़ा मारने की दवा से बच्चे बीमार क्यों हो रहे हैं?
दिलचस्प बात यह है कि तेजप्रताप  ने सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में यह बयान दिया. जनता दरबार में पहली बार आए मंत्री तेजप्रताप ने बच्चों की बीमारी से जुड़े संवेदनशील सवाल के जवाब में मीडियाकर्मी पर यह हमला बोला. कीड़ा मारने की दवा से बच्चे बीमार क्यों हो रहे हैं? इस सवाल पर भड़के तेजप्रताप ने उल्टे मीडियाकर्मी को पर ही भड़ास निकाल दी. उन्होंने कहा, 'मीडियाकर्मियों के पेट में कीड़ा है. आप लोगों को भी एल्बेंडाजोल का दवा देना पड़ेगा. कहिएगा तो हम इंतजाम करा देंगे.'

Advertisement

सरकारी दवा खाकर सौ से ज्यादा बच्चे बीमार
गौरतलब है कि बच्चों को पेट के कीड़े मारने के लिए एल्बेंडाजोल की दवाई दी जाती है. 11 फरवरी को मंत्री ने बच्चे को दवा खिलाकर इस अभियान का उद्घाटन किया था. जबकि हाल ही दवा खाने के बाद पूरे राज्य में सौ से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. उल्टी और चक्कर आने के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती तक करवाया गया था. इसी सरकारी दवाई से नालंदा में 100, सीतामढ़ी में 36, रोहतास में 2,जमुई, चंपारण और पटना सिटी में एक-एक बच्चे बीमार हुए थे.

सीएम के जनता दरबार में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप पहली बार पहुंचे थे. पिछली बार स्वास्थ्य विभाग की शिकायतों के सुनवाई के दौरान तेजप्रताप नहीं पहुंचे थे. विपक्ष ने इसकी आलोचना भी की थी. सोमवार को वन विभाग की शि‍कायतें सुनी जा रही थीं. इस विभाग का मंत्री पद भी तेजप्रताप के पास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement