Advertisement

बिहार: झंडा फहराने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, बचाने आए लोग भी झुलसे

बिहार के सीतामढ़ी में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल जिस लोहे के खंभे पर तिरंगा फहराया जा रहा था वो पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया जिससे करंट लगने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

करंट लगने से युवक की हुई मौत करंट लगने से युवक की हुई मौत
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

बिहार के सीतामढ़ी में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल रीगा थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के झटके से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. युवक निजी कोचिंग क्लास चलाता था. घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

मृतक की पहचान अभिषेक झा के रूप में की गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन की तैयारी के दौरान लोहे का खंभा पास से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया जिससे कोचिंग संचालक अभिषेक झा की दर्दनाक मौत हो गयी. 

Advertisement

उसे बचाने के क्रम में दो-तीन और लोग करंट की चपेट में आ गए जिसमें एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है. अन्य दो लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. 

गणतंत्र दिवस के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक कोचिंग चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.

हादसे को लेकर मृतक अभिषेक के पिता कामेश्वर झा ने कहा कि बेटा बच्चों को पढ़ाने का काम करता था, झंडोत्तोलन की तैयारी के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

घटना को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. दो अन्य लोग भी झुलस गए हैं जिसमें एक की हालत नाजुक है और दूसरा खतरे से बाहर है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement