Advertisement

अपनी ही मंगेतर को ले भागा युवक, लौटकर बोला- शादी में लग रहा था टाइम

सारण में इन दिनों शादी के लिए एक युवक और उसकी मंगेतर द्वारा उठाया गए कदम की चर्चा हो रही है. दरअसल, एक लड़का अपनी ही मंगेतर को लेकर भाग गया, जबकि दोनों के परिवार शादी के लिए राजी थे. इसके लिए बाकायदा तारीख भी निकलवा ली गई थी. फिर भी दोनों ने ऐसा कदम उठाया, इससे लोग हैरान हैं.

पुलिस की मौजूदगी में हुई दोनों की शादी पुलिस की मौजूदगी में हुई दोनों की शादी
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण ,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

बिहार में सारण जिले के पानापुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक शादी में महीनों की देरी होने के कारण अपनी होने वाली पत्नी को लेकर भाग गया. जिसने भी इस बारे में सुना वो हैरान रह गया.

अगले साल होनी थी दोनों की शादी

गौरतलब है कि युवक दरियापुर थाना क्षेत्र और युवती पानापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. युवती के परिजनों ने दोनों के विवाह के पूर्व इसी साल मई में छेका रस्म की थी. जबकि शादी अगले साल मई महीने में होनी थी. 

Advertisement

दोनों ने प्लान बनाया और भाग गए

शादी तय होने के बाद दोनों मोबाइल से एक-दूसरे से बातचीत करते थे. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों ने प्लान बनाया और 8 नवंबर को घर से भाग गए. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी बहुत खोजबीन की. सुराग नहीं मिलने पर पुलिस की मदद ली. 

भागने के पीछे बताई ये वजह

पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि 2 दिसंबर को युवक और युवती दोनों पानापुर पहुंचे. लोगों ने ऐसा कदम उठाने का कारण पूछा तो युवक ने बताया कि दोनों की शादी की तारीख काफी दूर थी. जबकि वो दोनों जल्दी शादी करना चाहता थे.

पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी

वहीं, पानापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के हस्तक्षेप के बाद युवती के परिजन दोनों की शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद युवती के परिजनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पानापुर पुलिस की मौजूदगी में दोनों का विवाह मंदिर में करवाया गया. 

Advertisement

इलाके में शादी के चर्चे

दोनों द्वारा उठाए गए इस कदम और पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी के पूरे इलाके में चर्चे हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों के लोग शादी को लेकर बातें कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement