Advertisement

भोज खाने घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग में मर्डर की आशंका

मुंगेर में एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में पुलिस को बता चला है कि सूरज का किसी शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात करीब 11 बजे सूरज घर से खाना खाने की बात कह कर निकाला था.

युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या
गोविंद कुमार
  • मुंगेर ,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

बिहार के मुंगेर में एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश उसके शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने युवक का शव जंगली काली मंदिर के पास से बरामद किया. उसकी बाइक लावारिस हालत में घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर पड़ी मिली.

युवक गार्ड की नौकरी करता था. मृतक की पहचान 24 वर्षीय सूरज कुमार यादव के रूप में हुई है. पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक सूरज के दोनों मोबाइल भी गायब है. 

Advertisement

युवक की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक मृतक सूरज की तीन-चार साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी एक ढाई साल की बच्ची भी है. शुरुआती जांच में पुलिस को बता चला है कि सूरज का किसी शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात करीब 11 बजे सूरज घर से खाना खाने की बात कह कर निकाला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा और सुबह की लाश मिली. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पहचान सूरज कुमार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलखा का रहने वाला था और सफियाबाद सब्जी मंडी में गार्ड की नौकरी करता था. गोली उसके गले पर लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. लेकिन मृतक के परिवार की तरफ से अबतक प्राथमिकता दर्ज नहीं कराई गई है. उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement