Advertisement

Bihar के छपरा में जहरीली शराब पीने से युवक की आंखों की चली गई रोशनी

Bihar News: बिहार के छपरा में एक युवक ने शादी समारोह में शराब पी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर अचानक उसकी आंखों की रोशनी चली गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुजीत झा
  • छपरा,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST
  • शराब पीने से युवक की आंखों की रोशनी गई
  • छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है युवक

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन जहरीली शराब का कहर खत्म नहीं हो रहा है. ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां जहरीली शराब पीने से एक युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डराने वाली बात यह है कि जहरीली शराब पीने से युवक की आंखों की रोशनी चली गई. युवक का नाम मुकेश ठाकुर है, जो पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव का निवासी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पास के गांव में शादी समारोह में उसने शराब पी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर अचानक उसकी आंखों की रोशनी चली गई. उसे पानापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है. इससे पहले सारण के तरैया में भी शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो थी. हालांकि तब प्रशासन ने पुष्टि नहीं की थी. लेकिन इस मामले में डॉक्टर ने कहा है कि अल्कोहल के सेवन से तबीयत बिगड़ी है. 

भोरहां गांव निवासी मुकेश ठाकुर की सैलून की दुकान है. उसे शराब पीने की लत रही है. सोमवार को आसपास के किसी गांव में शादी में शिरकत करने वह गया था. वहां से आने पर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. मंगलवार को आंख से कम दिखाई देने की उसने शिकायत की. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे छपरा रेफर कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, लेकिन स्थिति काफी गंभीर है.

Advertisement

घटना के बाद पूरे इलाके में इस बात की खबर फैल गई कि शराब पीने के कारण ऐसा हुआ है. सूचना मिलने पर डीएसपी इंद्रजीत बैठा और थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ भोरहां गांव पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गए. हालांकि परिजन अभी इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement