Advertisement

बिहार: जेडीयू MLC के बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

गया में शनिवार की रात सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के मामले में जेडीयू पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव को गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस बिंदी यादव से पूछताछ कर रही है.

एमएलसी के बेटे रॉकी कुमार पर हत्या का आरोप एमएलसी के बेटे रॉकी कुमार पर हत्या का आरोप
मोनिका शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • गया,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

गया में शनिवार की रात सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के मामले में जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव को गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ भी कर चुकी है.

बताया जा रहा है कि युवक पर गोली चलाने वाला बिंदी यादव का बेटा रॉकी है. गया के रामपुर में हुई इस वारदात में गोली लगने से युवक आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई थी. रॉकी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

गलती से चल गई बेटे से गोली
पूछताछ के बाद बिंदी यादव ने मीडिया से कहा घटना के वक्त उनका बेटा गाड़ी चला रहा था जबकि बाकी चार लोग नशे की हालत में थे. उन्होंने कहा कि बेटे से गलती से गोली चली थी. यादव ने कहा, 'उन्होंने मेरे बेटे की कार को ओवरटेक कर उसे रोका. उसे कार से बाहर निकालकर उसकी पिटाई की. मेरे बेटे ने अपने बचाव में बंदूक निकाली थी और गलती से गोली से गोली चल गई.'

कमांडो की यूनिफॉर्म में था एक आरोपी
मृतक के दोस्त के बयान के आधार पर बिंदी यादव को गिरफ्त में लिया गया है. मृतक के दोस्त का कहना है कि अज्ञात लोगों ने पहले तो उसके दोस्त की पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी. उसने बताया कि एक आरोपी कमांडो की यूनिफॉर्म में था. आयुष ने कहा, 'उन्होंने मेरे दोस्त की पिटाई की और गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई . हमने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. उनमें से एक कमांडो की ड्रेस में था.'

Advertisement

मृतक का जेडीयू नेता से रिश्ता नहीं
शुरुआत में जानकारी मिल रही थी कि मरने वाला युवक जेडीयू महानगर अध्यक्ष का भतीजा है. हालांकि बाद में जानकारी मिली कि वो जेडीयू के किसी नेता का रिश्तेदार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement