14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान हुआ था, तभी से लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. शुरू में ऐसा ही लगता रहा कि युवाओं का गुस्सा फूटा है. लेकिन अब जांच एजेंसियों को बड़ी साजिश का इशारा मिल रहा है. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवाओं के गुस्से को हिंसक प्रदर्शन में बदलने के पीछे कुछ कोचिंग सेंटर्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स का हाथ है. अग्निपथ स्कीम के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन पर कई राज्यों में कार्रवाई हो रही है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि फेक न्यूज फैलाने वाले करीब 35 वाट्सऐप ग्रुप को बैन कर दिया गया है और कुछ और वाट्सऐप ग्रुप पर नजर रखी जा रही है.
The Agneepath scheme was announced on June 14, and since then there have been violent demonstrations against it. The violence that seemed like the anger of the youth turned out to be a more giant conspiracy. A police investigation has revealed that some coaching centers and social media accounts are behind all this. Watch this report.