बिहार और उत्तर प्रदेश में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. युवा सड़कों पर हैं. बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी. वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया. बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी. वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया. वहीं, मसौढ़ी में लोगों ने सड़क पर गाड़ियों में आग लगा दी. इस दौरान, मीडिया से बदसलूकी की गई. वहीं, बिहार के तारेगना में प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी, हवाई फायरिंग. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और मीडिया पर भई हमला किया. स्टेशन को तहस-नहस कर दिया गया, तोड़फोड़ की, महात्मा गांधी की तस्वीर को भी नुकसान पहुंचाया. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Continous protests are being witnessed against the Government's Agnipath scheme, in Bihar and Uttar Pradesh districts. Protesters torched a truck and a bus in Bihar's Jehanabad. At the same time, protestors also did sabotage the Taregana railway station, did aerial firing, stone pelting at police. The protesters also attacked the police and the media. The station was ransacked, the picture of Mahatma Gandhi was also damaged by the violent protestors. Watch this ground report.