विरोध की आग देशभर में लगी है. अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में बेहद आक्रोश दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में युवा सड़कों पर उतर आए हैं. बिहार में कई जगहों पर आगजनी हुई है तो हरियाणा राजस्थान में भी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. स्कीम के विरोध में कई जगह आगजनी हुई है, रेल मार्ग-सड़क मार्ग को रोका गया है. इसके अलावा पथराव की भी खबरें हैं. कैमूर और छपरा में ट्रेनों में आगजनी की गई. वहीं, आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने काफी तोड़फोड़ की है. यहां मौजूद रेलवे के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है. रेलवे स्टेशन पर लूटपाट और भगदड़ भी देखने को मिली. देखें वीडियो.
A train was set on fire at a railway station in Bihar where students were protesting against the government's Agnipath defence recruitment scheme.