800 जरूरी ड्रग्स के मूल्यों में 10.7 प्रतिशत के 1 अप्रैल से इजाफे के सरकार द्वारा घोषणा से झारखंड़ के स्वास्थ्य मंत्री बेहद नाराज हैं.।उनका कहना है कि एसेंशियल और लाइफ सेविंग ड्रग्स को तो कम से कम आम आदमी के पहुंच से दूर नही करना चाहिए. चुनाव खत्म होने के बाद महंगाई की सौगात देने और खासकर दवाईयों के दाम में वृद्धि का विरोध बन्ना गुप्ता ने कहा है कि सरकार के तरफ़ से की जाएगी. केन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर राज्य सरकार ने विरोध दर्ज करवाने का फैसला किया है. देखें रांची से संवाददाता सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट