शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के दौरे के लिए निकले. इसी दौरान जब उनका काफिला फातुहा के पास से गुजर रहा था. तो उनके काफिले को रास्ता देने के लिए ट्रैफिक को काफी देर तक रोककर रखा गया. इस ट्रैफिक में एक बच्चा को एंबुलेंस से इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. बीजेपी ने इस वाकये को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
Bihar CM Nitish Kumar was on Nalanda's visit on Friday. As his convoy was heading ahead in Fatuha, traffic was stopped. An Ambulance with an ill child had to wait for his convoy to pass. Now, the BJP has raised questions over this incident. Watch Video.