बिहार में भी अब बुलडोजर का एक्शन शुरू हो गया है. पटना के नेपाली नगर में 70 अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने उन सभी पर बुलडोजर चलाया है. बुलडोजर अभियान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है. वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों पर लोगों ने जमकर पथराव किया है. सुबह से ही इस अभियान की शुरूआत हुई. करीब 20 एकड़ की जमीन पर 70 अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू हुआ. 2000 जवानों को तैनात किया गया ताकि किसी भी विरोध को रोका जा सके. लेकिन नाराज लोगों ने जमकर पथराव कर दिया. इसमें कई पुलिसवाले जख्मी हो गए. देखें पूरी रिपोर्ट.