बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर जनता की अर्जी सुनकर पर्ची निकाल रहे हैं तो इधर जमीन घोटाले में सीबीआई ने रेड के लिए नामों की अर्जी ओके कर कर दी है. घोटाले में बिहार से लेकर गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली- पटना समेत 9 जगहों पर सीबीआई की रेड जारी है. पटना में आरजेडी विधायक किरण देवी के सरकारी घर तक सीबीआई जा पहुंची है. बिहार में पटना, आरा, भोजपुर में तलाशी जारी है.
Central bureau Investigation (CBI) raided house of RJD MLA Kiran Devi in Land for job scheme case in Patna on Tuesday. The constant raids are being made by CBI from Bihar, Gurugram to Delhi, in total 9 places. Watch this ground report.