बिहारविधानसभा के बाद नीतीश कुमार ने परिषद में भी ज्ञाने की बातें की. जनसंख्या नियंत्रण पर बातें करते-करते नीतीश कुमार परिषद में कुछ अधिक ही बोल गए. यहां पर उन्होंने वो बातें कह दी, जिसे हम लिख नहीं सकते हैं। नीतीश कुमार जब परिषद में बयान दे रहे थे, तब उनके पीछे बैठी एक महिला मंत्री कभी इधर तो कभी उधर देख रही थी. शायद में मंत्री जी के मन में चल रहा होगा कि गलत समय पर यहां बैठ गई. तब ही तो वह मुंह छिपाने का भी प्रयास कर रही थीं.