मिशन 2024 के लिए नीतीश कुमार ने कांग्रेस को आगे आने को कहा. नीतीश ने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो बीजेपी 100 सीट से नीचे आ जाएगी. पटना में सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री पद को लेकर कहा कि नेतृत्व को लेकर उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. नीतीश ने कहा असल मुद्दा बदलाव का है. देखें ये वीडियो.
Bihar CM Nitish said that if the Opposition unites, the BJP will fall below 100 seats. On Prime Minister's post, CM Nitish said that he has no personal desire for leadership. Watch this video for more.