बिहार में शिक्षा मंत्री के रामचरितच मानस वाले बयान के बाद महागठबंधन में संग्राम छिड़ा है. JDU और RJD खुलकर सामने आ गई है. कल आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने तेजस्वी को नेका बताते हुए ट्वीट किया तो आज नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार और नीतीश सरकार में शिक्षा को लेकर काम का लेखा-जोखा जारी कर दिया.
In Bihar, a cold war has broke out in the Grand Alliance after the education minister's controversial statement on RamcharitManas. JDU and RJD have come forward openly. Watch this video to know what Nitish Kumar has said on this.