बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जदयू एमएलसी नीरज कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना में रामचरितमानस का पाठ किया. चंद्रशेखर ने अपने बयान में रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. जिसके बाद महागठबंधन में वो अलग-थलग पड़ गए हैं. देखें ये वीडियो.
Politics has intensified in Bihar over the controversial statement of Education Minister Chandrashekhar. On Saturday, JDU MLC Neeraj Kumar and party workers recited Ramcharitmanas in Patna. Chandrashekhar had described Ramcharitmanas as a 'book of hatred.' Watch this video for more.