बिहार के बेगूसराय में भीषण आगजनी में करीब 200 घर खाक हो गए. बीती रात ये हादसा हुआ है. इस आग की वजह से कई परिवार बेघर हो गए. घटना का जो वीडियो सामने आया वो वाकई दिल दहला देने वाला है. वीडियो में नजर आ रहा है कि ये हादसा कितना खतरनाक था और आग कितनी भयानक.
About 200 houses were burnt to ashes in a fierce fire in Begusarai, Bihar. This accident happened last night. Many families became homeless due to this fire. Watch the full video.