बिहार में इस्तीफों की बहार है. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुधाकर सिंह के उस बयान से नाराज थे जब उन्होंने कहा था कि कृषि विभाग में कई चोर हैं और वो उनके सरदार हैं. इसके बाद से ही उठापटक शुरू हो गई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या महागठबंधन वाली सरकार में वर्चस्व वाली लड़ाई है? देखें ये वीडियो.
There is a wave of resignations in Bihar. Agriculture Minister Sudhakar Singh resigned from his post on Sunday. It is being said that Chief Minister Nitish Kumar was angry with Sudhakar Singh's jibe at him. Now, the question arises whether there is a fight for dominance in the Grand Alliance government in Bihar? Watch this video for more.