बेगूसराय में शराबबंदी के बीच एक्साइज की टीम जब छापेमारी करने गई तो पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई. दरअसल, शराब की सूचना पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रविवार देर रात एक्साइज विभाग एक ताड़ीखाना में छापेमारी करने पहुंची थी.
Begusarai witnessed ruckus when the Excise team went to conduct a raid amidst liquor ban, the villagers attacked the police, after which the police saved their lives by firing in the air. Watch this viral video.