बिहार पुलिस पर गलवान के शहीद के अपमान का आरोप लगा है. बताया जाता है कि गलवान में शहीद सैनिक जय किशोर के पिता अपने बेटे की याद में स्मारक बनाने की कोशिश कर रहे थे. गांव के ही दलित ने शहीद के पिता राज कपूर सिंह पर जबरन स्मारक बना कर उनके रोड पर कब्जा करने का आरोप लगाया था.
Bihar Police has been accused of insulting the martyr of Galvan, as the father of martyr soldier Jai Kishore, who was trying to build a memorial in memory of his son in Galvan has been arrested for encroachment. Watch this report.