बिहार में सियासी यात्रा की सीजन आया है. नीतीश कुमार एक तरफ समाधान यात्रा निकाल रहे हैं तो मल्लिकार्जुन खड़गे भारत जोड़ो यात्रा की नई सीरीज की शुरुआत कर रहे हैं. खड़गे बांका में पदयात्रा करने वाले हैं. समाधान यात्रा की क्या जरूरत पड़ गई, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने इसका जवाब दिया.
The season of political foot march has begun in Bihar. Nitish Kumar is taking out Samadhan Yatra, whereas Mallikarjun Kharge is starting a new series of Bharat Jodo Yatra. Bihar CM Nitish Kumar talked to Aajtak about Samadhan Yatra. See what he said.