लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. गुरुवार को RJD सुप्रीमों के खिलाफ ललन पासवान ने FIR दर्ज कराई है. जिसमें लालू प्रसाद पर होटवार जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन कर लालच देने का आरोप है. बता दें कि चारा घोटाला मामले में दोषी लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई होना है.
BJP MLa Lalan Paswan lodged FIR against Lalu Prasad Yadav under prevention of corruption act for making telephone calls from custody and offering ministerial berth which amounts to bribing and alluring a public servant.