उपेंद्र कुशवाहा ने आज नीतीश कुमार के खिलाफ बड़े हमले किए हैं. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जेडीयू में अधिकारों के नाम पर झुनझुना थमा दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने कोई राय नहीं ली जाती. लगे हाथ उन्होंने ये भी चैलेंज कर दिया है कि हिस्सा लिए बगैर वो कहीं नहीं जाएंगे.
Upendra Kushwaha has opened a front against Nitish Kumar today. He said that he was given a rattle in the name of the authority. He also said that he will not go anywhere without taking his share.