2024 में लोकसभा चुनाव है और 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव हैं, जाहिर सी बात है कि इन दोनों चुनावों में ईडी और सीबीआई का मुद्दा तो गूंजेगा ही साथ ही नौकरी के बदले जमीन घोटाला भी बड़ा मुद्दा बनेगा, इसकी झलक आज ही मिल गई. इधर लालू प्रसाद यादव के परिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली तो उधर बिहार विधानसभा के बाहर हंगामा हो गया, बीजेपी तो यहां तक आरोप लगा रही है कि आरजेडी ने बीजेपी के विधायकों को जहरीला लड्डू खिलाने की कोशिश की.
BJP has accused RJD of distributing poisonous laddu outside Bihar's Vidhan Sabha. On Wednesday, there was huge ruckus witnessed in Vidhan Sabha. Watch this video.