बिहार में सत्ता में सहयोगी राजद (RJD) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी के मामले में विधायक सुधाकर सिंह को नोटिस भेजा है. मंत्रिपद से हटाए जाने के बाद से सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. RJD ने सुधाकर सिंह से 15 दिन में जवाब मांगा है.राजद ने भेजे नोटिस में कहा है कि आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का बार बार उल्लंघन किया.