बिहार शरीफ और सासराम में हिंसा की लपटें मद्दिम पड़ी तो सियासी लपटें धधकने लगी. शाह के दौरे को रद्द करने के बाद बीजेपी ने सरकार को घेरा तो नीतीश मैंदान में कूदे. इन सबके बीच हम आपको बिहार के शहर-शहर का हाल दिखाते हैं. अर्पिता आर्या के साथ देखिए हिंसा वाले एक-एक इलाके से ग्राउंड रिपोर्ट.