बिहार के सीतामढ़ी के एक गांव का आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा ने जायजा लिया. आशुतोष मिश्रा जब यहां पहुंचे तो हालात हद से ज्यादा खराब दिखे, लोग बीमार हो रहे हैं, दम तोड़ रहे हैं लेकिन उन्हें पता तक नहीं चल पा रहा कि मौत कोरोना की वजह से हुई है. सीतामढ़ी के इस गांव ने हार मान ली है. ये मान लिया है कि कोरोना से इस लड़ाई में उनका कोई मददगार नहीं है. लोगों ने खुद को ऊपरवाले और किस्मत के हवाले कर दिया है. सफाई के नाम पर यहां स्प्रे करने की रस्म अदायगी हो रही है. जब संक्रमण ने पूरी तरह इस गांव को अपनी चपेट में ले लिया तो स्वास्थ्य विभाग की चेतना जागी. जांच टीम गांव आई और जब टेस्ट होने लगा तो एक के बाद एक गांव वाले पॉजिटिव निकलने लगे. देखें
Watch this ground report on the covid crisis and situation, from a village in Bihar which is witnessing a sudden surge in covid cases. Authorities have blamed a lack of awareness and hesitancy to get tested as the reason for the surge, even as villagers have been left to fend for themselves.