बिहार की राजधानी पटना का सिर्फ 4 घंटे की बारिश में ही बुरा हाल हो गया. सुशासन बरसात की पानी में डूबकी लगाने लगा. पटना के वीवीआईपी इलाकों की ऐसी सूरत बदली कि कोई पहचान न पाए. शहर के पॉश इलाके पानी-पानी भर गया. हालत ये हो गई कि एक बारिश में विधायक और डिप्टी सीएम तक के चमकते बंगले पानी में डूबे हुए दिखे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोपों की फेहरिस्त खोल दी कहा और कहा कि सरकार झूठे आश्वासन दे रही है, देखें ये वीडियो.
Patna, the capital of Bihar, got worse in just 4 hours of rain. The VVIP areas of Patna witnessed water logging. The posh areas of the city were flooded with water. The situation became such that in a rain, even the bungalows of MLA and Deputy CM were seen submerged in water. Leader of Opposition Tejashwi Yadav took a jibe at State Government and said that the government is giving false assurances, watch this video.