बिहार में एक बार फिर दहल उठा बिहारशरीफ. रामनवमी की शोभायात्रा के मौके पर पथराव-तोड़फोड़ और आगजनी के बाद बिहार के ऐतिहासिक शहर सासाराम और नालंदा हिंसा की आग में सुलग गए. बवाल का ये सिलसिला कुछ देर के लिए रुका ही था कि एक बार फिर नालंदा का बिहारशरीफ फिर दहल उठा. पहाड़पुरा इलाके में दो गुट भिड़ गए. इस दौरान हुई 12 राउंड फायरिंग से अफरातफरी का माहौल हो गया
A clash broke out between two groups in Sasaram on Friday after the Ram Navami procession. Stone pelting was also reported in the area. To maintain law and order situation, the authorities imposed prohibitory orders under Section 144. Watch this video.