पटना के जेठूली गांव इलाके में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. गुस्साए लोगों ने कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. मौके पर कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. देखें ये वीडियो.
A violent clash broke out between two groups in Jethuli village of Bihar's Patna. One dead and five injured in the incident. A heavy police force has been deployed at the Jethuli village. Watch this video for more details.