बिहार के छपरा में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर बीजेपी और हमलावर हो गई है. बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने बिहार के हालात को अफगानिस्तान जैसा बताया है. आजतक से बातचीत में नीरज बबलू ने कहा कि जिस तरीके से अफगानिस्तान में तालिबानी किसी की हत्या करके वीडियो बनाते हैं वैसा ही छपरा मुबारकपुर में भी किया गया है.
BJP has become more aggressive on the incident of mob lynching in Chhapra, Bihar. Former Bihar minister and BJP MLA Neeraj Bablu has described the situation in Bihar as Afghanistan. Watch this video to know what he has said.