सियासी जानकार मानते हैं कि मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम आने वाले लोकसभा के चुनाव के लिहाज से बीजेपी के लिए एक बड़ा पॉलिटिकल शॉट माना जाएगा. बीजेपी के इस कदम को बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से दो-दो हाथ करने के लिए बीजेपी की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.