बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है. जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के बीच तनातनी की खबरें सामने आयी हैं. बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने एक विवादित बयान दिया है. टुन्ना पांडेय ने सीएम नीतीश को घोटालेबाज कहा और जेल भेजने का दावा किया. टुन्ना बोले- परिस्थितियों के सीएम हैं नीतीश. टुन्ना पांडेय के इस बयान से जेडीयू-बीजेपी की नींव हिल गई है. देखें वीडियो.
Politics engulfs in Bihar a controversial statement of Bhartiya Janta Party MLC Tunna Pandey. BJP MLC slams Nitish Kumar, and claims CM hands are in a liquor scam. MLC said CM has to go to jail. Nitish is CM of circumstances. Watch the video to know more.