सूत्रों से खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के आसार बने तो बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा, और सरकार में जेडीयू के दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. बिहार की राजनीति का ये शास्त्र और क्या-क्या कहता है, ये रिपोर्ट देखिए समझ आएगा. दरअसल बिहार की 243 सीटों में में ये आरजेडी की 75 सीटें हैं. बीजेपी की 74 सीटें थीं, वीआईपी पार्टी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हुए तो बीजेपी का आंकड़ा अब 77 सीटों का हो गया है. मतलब ये कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और ज्यादा मजबूत हो गई है.
As per Sources BJP's Bihar plan ready, by sending Nitish to Rajya Sabha, the party planning to make its chief minister in Bihar and can make two deputy chief ministers from JDU. Watch the report for more information