CBI ने लालू यादव के OSD रहे भोला यादव को गिरफ्तार किया है. CBI ने कड़ी कार्रवाई करते हुए भोला यादव को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाला मामले से जुड़ी है. भोला यादव की गिरफ्तारी के साथ साथ CBI ने बिहार के दरभंगा और पटना में 4 जगहों पर छापेमारी भी की है. बता दें भोला यादव 4 साल तक लालू यादव के ओएसडी रहे हैं. जब 2004 में लालू यादव केंद्रीय रेलवे मंत्री थे तब भोला यादव उनके ओएसडी थे. देखें वीडियो.
CBI has arrested Bhola Yadav, former OSD of Lalu Yadav. Bhola Yadav was Lalu's OSD from 2004 to 2009 when Lalu Yadav was the central railway minister. Watch this video.