बिहार में आज जबरदस्त हलचल है. एक तरफ बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार विश्वासमत हासिल करने वाले हैं. दूसरी तरफ रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के घोटाले में CBI 24 ठिकानों पर रेड कर रही है. पटना से लेकर मधुबनी और कटिहार तक RJD के विधायकों और सांसदों के घर पर छापेमारी हो रही है. CBI ने गुरुग्राम के एक मॉल पर भी छापा मारा है.
There is stir in Bihar today. On the one hand, Nitish Kumar is about to get the trust vote in the Bihar assembly. On the other hand, CBI is raiding 24 locations in the land for jobs scam. From Patna to Madhubani and Katihar, the houses of RJD MLAs and MPs are being raided. CBI has also raided a mall in Gurugram. Watch this video to know more.