शहर औऱ शहरी नागरिक फिर भी कोरोना से बच सकते हैं क्योंकि शहरों में अस्पताल है, गांवों के मुकाबले थोड़ी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा है. लेकिन गांवों में अस्पताल की कमी से लेकर कोरोना को लेकर जानकारी की कमी तक का सामना करने वाले गांवों में किस कदर संक्रमण बढ़ रहा है और ग्रामीण लोग कैसे कोरोना के खतरे को समझ नहीं पा रहे. बिहार के सीतामढ़ी के बसंतपुर गांव में हर दूसरे या चौथे घर में कोरोना जैसे वाले मरीज हैं. इस दौरान इस गांव में एक सप्ताह में 8 लोगों के मौत की खबर भी है. देखें वीडियो.
The district authorities on Tuesday swung into action after 8 death reported in a week due to coronavirus. Due to a lack of hospitals and awareness villagers are unable to understand the danger of corona. According to the reports Every second or fourth house in Basantpur village of Sitamarhi in Bihar has patients like symptoms of Corona. Watch video.