भारत में लगातार दो लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं. साथ ही शुक्रवार को हजार से उपर मौतों को भी दर्ज किया गया. मेडिकल व्यवस्थाओं पर भी संकट खड़ा हो गया है. ऐसें में देश के विभिन्न शवदाह गृह में लाशों का पहुंचना जारी है. बिहार की राजधानी पटना के बांस घाट शवदाह गृह में हर तरफ लाशों का ढेर लगा हुआ है. कोरोना से मृत अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 6 से 7 घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. देखें पटना के शवदाह गृह का हाल.