नेपाल और गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश ने बिहार की चिंता बढ़ा दी है. नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है. भारी बारिश होने के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. बिहार के कई गांव बाढ़ प्रकोप के आगे घुटने टेक चुके हैं. स्थिति विकराल दिखाई पड़ रही है, लेकिन मदद कहीं नहीं हो पा रही. पूर्वी चंपारण जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. देखें रिपोर्ट.
Heavy rains in the lower regions of Nepal and the Gandak river have increased the concern of Bihar which has led to increase in the water level. A flood like situation has arisen in many districts of Bihar. Villages of the state have been submerged. East Champaran district has been the most affected. Watch report.