बिहार के बेगूसराय में कल शाम एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हाईवे पर ऐसा खूनखराबा किया कि पूरे बिहार में खलबली मच गई. आजतक संवाददाता रोहित कुमार सुबह से लगातार ग्राउंड जीरो पर हैं. उन्होंने चश्मदीदों से बात की. पुलिस वालों से बात की. रोहित सिंह बता रहे हैं कि पूरी वारदात को कैसे अंजाम दिया गया. देखें
Begusarai of Bihar was shaken by firing yesterday. Two goons opened fire for 28 kilometers for forty minutes. One person died in the firing while 9 were injured. No trace of the goons has been found so far. Watch Ground report from Begusarai.