लोकआस्था का महापर्व छठ का आज नहाए खाए के साथ शुरूआत हो गई है. पटना के पाटलिपुत्र घाट पर व्रती के साथ परिवार वाले पहुंचे हैं. छठ पर्व पर पवित्रता का विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है. और इसलिए पवित्रता को देखते हुए गंगा घाट पर व्रती पहुंच गंगा स्नान करते हैं. व्रती आज कदू और चावल का प्रसाद ग्रहण करते हैं. पटना के लगभग सभी घाटों पर मनोरम दृश्य आज देखने को मिला. देखें आज तक संवाददाता रोहित सिंह की ये रिपोर्ट.