बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन का नेतृत्व कर रही नीतीश की पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी को लेकर मुखर थे तो वहीं नीतीश कुमार ने भी साफ-साफ कह दिया था कि जो बोल रहे हैं, उनको बोलने दीजिए. देखिए जेडीयू नेता की प्रेस कांफ्रेंस.
Everything is not going well in Nitish's party, which is leading the ruling Grand Alliance of Bihar. JDU leader Upendra Kushwaha was constantly vocal about the party, while Nitish Kumar had also clearly said that those who are speaking, let them speak. Watch the JDU leader's press conference.