बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के हालिया बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है. जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीतिक में दो और दो चार ही नहीं होता, इसका जोड़ छह और बराबर भी होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महामाया बाबू ने भी पाला बदला था. जनहित में नीतीश कुमार के पाला बदलने से राज्य को लाभ होगा तो हम उसका स्वागत करेंगे.