जमीन नौकरी घोटाले में सीबीआई और ईडी कार्रवाई से सियासत गरमाई हुई है. पटना में आरजेडी समर्थकों ने बीजेपी पर पोस्टर वार किया है. आजेडी ने लिखा है कि विपक्ष के नेताओं को ईडी सीबीआई से परेशान किया जा रहा है. पोस्टर में ये भी अपील की गई है कि विपक्ष एकजुट हो जाए. देखें पूरी खबर.
CBI and ED action in land job scam has heated up politics in Bihar. RJD supporters in Patna attacked BJP with posters. Through these posters, RJD appealed to the opposition to unite against BJP.